PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के रानी पुलिस थाने को एनडीपीएस एक्ट में मिली बड़ी सफलता, सिंथेटिक ड्रग एमडी (मेफेड्रोन) सहित 2 गिरफ्तार, दोनों के कब्जे से 3.9 ग्राम एमडी सहित एक ऑडी कार जब्त।
पाली-चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि जिला पाली में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं सेवन इत्यादि पर लगाम लगाने हेतु सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये है। इसी प्रकार पुलिस थाना रानी को चैनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, उप अधीक्षक पुलिस, बाली के निर्देशन में समान निर्देश दिये जाकर एमडी/स्मेक इत्यादि के तस्करों/नशेड़ियों पर निगरानी रखने एवं विधि संगत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। दिनांक 16.10.2024 को पन्ना राम उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी रानी के नेतृत्व में पुलिस थाना रानी का गश्ती दल रात्रि में गश्त कर रहा था तो दिनांक 17.10.2024 को रात्री करीब 12.10 बजे रानी कस्बे के बाहर नदी के किनारे एक सूनसान इलाके में एक महंगी ऑडी कार संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी।।
गश्ती दल द्वारा तत्परता से कार को घेरकर कार को चैक किया जिसमें 2 व्यक्ति बैठे मिले जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरेन्द्रकुमार पुत्र जसाराम उम्र 31 साल निवासी रड़ावा पीएस बाली, जिला पाली व शंकर लाल मीणा पुत्र मोहन लाल जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी अम्बेडकर कॉलानी, रानी पीएस रानी, जिला पाली बताया। दोनों को इतनी देर रात्रि में सूनसान इलाके में खड़े होने का कारण पूछा तो किसी ने कोई संतोषप्रद जबाब नहीं दिया।
दोनों की गतिविधियों पर संदेह गहराने पर दोनों व उनके पास उपलब्ध ऑडी कार संख्या जीजे 05 जेएल 6200 की सघन तलाशी ली गई तो उनकी कार में छिपा कर रखी एक पॉलीथीन की थैली में भूरे रंग का दानेदार पदार्थ मिला। इस पदार्थ के बारे में पूछा तो दोनों ने एमडी पदार्थ होना बताया। निरीक्षण से भी उक्त पदार्थ एमडी होना ज्ञात हुआ जिसका मापतौल करने पर 3.9 ग्राम होना पाया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत उक्त एमडी पदार्थ व ऑडी कार संख्या जीजे 05 जेएल 6200 को नियमानुसार जब्त कर प्रकरण संख्य199/17.10.2024 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दोनों संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रेषित किया जाकर पुलिस अभिरक्षा प्राप्त की जा रही है। एमडी खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम के सदस्य
1. पन्ना राम उप निरीक्षक, थानाधिकारी रानी
2. ओटा राम हैड कानि. 503
3. दलपतसिंह हैड कानि. 288
4. ” अजीतपाल कानि. 1466
5. रामकिशोर कानि. 809
6. सुभाष कानि. 782
7. अशोक कानि. 1596
8. राजा राम हैड कानि. ड्राईवर
गिरफ्तार आरोपी
सुरेन्द्रकुमार पुत्र जसाराम उम्र 31 साल निवासी रड़ावा पीएस बाली, जिला पाली व शंकर लाल मीणा पुत्र मोहन लाल जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी अम्बेडकर कॉलानी, रानी पीएस रानी, जिला पाली
वीडियो