PALI SIROHI ONLINE
पाली-रानी पुलिस को मिली सफलता एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण मे वांछित अभियुक्त गिरफतार। चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि पुराने प्रकरणों में वाछित अभियुक्तों की दस्तयाबी बाबत चैनसिह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व राजेश यादव, वृताधिकारी वृत बाली के निर्देशन में थानाधिकारी रानी को वांछित अभियुक्तो को दस्तयाबी हेतु विशेष हिदायत दी गई थी इस बाबत विशेष टीमो का गठन किया गया। और वांछित अभियुक्तों के बारे मे जानकारी प्राप्त कर आसुचना संकलन की गई। दिनांक 26.11.2024 को पुर्व से मामुर मुखबीर ने बताया किया अभियुक्त मनीष उर्फ मनोहर उर्फ मनोज उर्फ मनु पुत्र कालुराम उर्फ कारूलाल निवासी नई आबादी नौगावा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ जो प्रकरण संख्या 214/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में वांछित है जो आज देसुरी मे देखा गया। जिसके तलाश बाबत टीम द्वारा तलाशी ली जाकर देसुरी से दस्तयाब कर थाना रानी लेकर आये। जिसे गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से तीन दिन का पीसी प्राप्त कर अनुसंधान किया गया। बाद अनुसंधान से आज अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
प्रकरण एक साल पुराना था एवं वांछित अभियुक्त पुलिस थाना स्तर से टॉप 10 अपराधियों में चयनित था।
टीम के सदस्यः-
1. पन्ना राम उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना रानी ।
2. दलपतसिह हैड कानि. 288 पुलिस थाना रानी ।
3. अजितपाल कानि. 1466 थाना रानी ।