
PALI SIROHI ONLINE
पाली-रानी थाने को एनडीपीएस एक्ट में मिली सफलता गश्त के दौरान संदिग्ध लगने पर केटा कार को किया चिन्हित पीछा करने व नाकाबंदी करने से कार गड्ढे छोड़ कर अंधेरे में भागे अपराधी कार के लॉक तोड़कर खोलने पर कार में मिला भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त ओपरेशन भोकाल के तहत कार से 303.150 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 15.00 लाख रूपये
घटनाक्रम
चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि जिला पाली में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं सेवन इत्यादि पर लगाम लगाने हेतु सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये है। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस थाना रानी को चैनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, उप अधीक्षक पुलिस, बाली के निर्देशन में समान निर्देश दिये जाकर अवैध मादक पदार्थ यथा-अफीम, डोडा पोस्त आदि के तस्करों की गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम बाबत् सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इन्हीं निर्देशों की अनुपालना में दिनांक 01.06.2025 को जाकिर अली उप निरीक्षक पुलिस, प्रभारी चौकी नाडोल के नेतृत्व में रात्रि 10.45 पीएम पर पुलिस दल गश्त कर रहा था। इस दौरान संकड़ी गली से एक केटा कार संख्या जीजे 15 सीजी 8007 आती दिखाई दी जहाँ से सामान्यतया वाहन रात्रि में नहीं आते। संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस गश्ती दल ने इस कार को रूकवाने का प्रयास किया तो वह कार पुलिस वाहन के टक्कर मारकर मुख्य सड़क पर जाने लगी। गश्ती दल ने तत्काल थानाधिकारी रानी पन्ना राम को इस घटना से सूचित किया और बताया कि इस गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ या वांछित अपराधी हो सकते है। जिस पर सोमेसर में नाकाबंदी करवाई गई, गश्ती दल को पीछा करने के निर्देश दिए गए तथा एक पृथक् से थानाधिकारी रानी के नेतृत्व में एक पुलिस दल इस संदिग्ध कार को दस्तयाब करने हेतु खारड़ा की तरफ रवाना हुआ।
रानी थाने के पुलिस दलों द्वारा हर संभावित मार्गों पर मुखबीरों की सहायता से इस कार पर निगरानी रखी गई। रानी पुलिस थाने के दोनों पुलिस दलों द्वारा इस कार की घेराबंदी किए जाने के फलस्वरूप कच्चे रास्तों में पत्थरों से उक्त कार का एक टायर फट जाने से उक्त कार देसूरी-पाली उच्च मार्ग पर सरहद नाडोल में एक गड्ढे में गिर गई। कार के आस पास पुलिस बल एवं स्थानीय लोगों की सहायता से अज्ञात तस्करों की तलाश की गई। अज्ञात तस्कर उक्त कार को लॉक अवस्था में छोड़कर आस-पास स्थित जंगलों में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस दल द्वारा उक्त कार की तलाशी लेने पर कार में 16 कट्टों में 303.150 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पाया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत उक्त कार सहित अवैध डोडा पोस्त जब्त कर पुलिस थाना रानी पर प्रकरण संख्या 127/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है। संलिप्त तस्करों की तलाश हर संभव तरीके से की जा रही है।
पुलिस टीम के सदस्य
1. पन्ना राम उप निरीक्षक, थानाधिकारी रानी
2. ” जाकिर अली उ.नि., प्रभारी चौकी नाडोल
3. अजीतपाल कानि. 1466
4. रामकिशोर कानि. 809
5. ” सुन्दरलाल कानि. 1403
6. प्रकाश कानि. 888 (विशेष भूमिका)
7. गणेश कानि. 1618 (विशेष भूमिका)
8. मूला राम कानि. 78


