PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली जिले के रानी पुलिस थाना को मिली एक और सफलता, वर्ष 2022 में घटित डकेती के दस हजार में ईनामी वांछित अपराधी सुरेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी धणो, पुलिस थाना फालना जिला पाली को किया गिरफ्तार।
पाली- चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि दिनांक 18.06.2022 को नाडोल कस्बे में प्रार्थी श्री भानाराम सीरवी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमें 8 अज्ञात मुलजिमों द्वारा प्रार्थी भानाराम के अपनी ज्वैलर्स की दुकान को बंद कर घघर जाते समय उसके साथ लूट की वारदात की थी।
वीडियो
प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 107/2022 पुलिस थाना रानी दर्ज हुआ था। इस प्रकरण में पूर्व में अनुसंधान अधिकारी द्वारा नामजद कर 8 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य 4 मुलजिमों की गिरफ्तारी शेष थी। इनामी अपराधियो को दस्तयाब करने के लिए चैनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, वृताधिकारी वृत बाली के निर्देशन में थानाधिकारी रानी को विशेष निर्देश प्रसारित किए हुए थे जिसकी अनुपालना में कल दिनांक 01.09.2024 को रात्री में जरीये मुखबीर सूचना मिली कि इस प्रकरण में वांछित अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी धणी, पुलिस थाना फालना जिला पाली जो अधिकतर मुम्बई एवं पूना ही रहता है और आज वह अपने गांव आया हुआ है। इस अपराधी पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित है।
सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल दस्तयाब करने हेतु रानी थाना की पुलिस टीम द्वारा गांव धणी के बस स्टेण्ड से उक्त अभियुक्त को दस्तयाब कर थाना लेकर आए जहाँ पर विस्तृत पूछताछ कर नियमानुसार गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया है। जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम के सदस्य
1. पन्ना राम उ.नि. थानाधिकारी रानी
2. दलपतसिंह हैड कानि. 288
3. ” हंसा राम कानि. 51