PALI SIROHI ONLINE
पाली। रानी थाने को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं एम्यूनिशन बरामद, अवैध हथियार एवं एम्यूनिशन परिवहन करने वाले 2 व्यक्ति गिरफ्तार, खरीदने व बेचने वालों के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी
पाली-चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि जिला पाली में अवैध हथियारों की तस्करी, परिवहन तथा खरीद व फरोख्त करने इत्यादि जैसी गतिविधियों पर लगाम लगाने जैसी कार्यवाही में पुलिस थाना रानी को एक सफलता हासिल हुई है। अवैध सामग्री, पुलिस ने दोनों संदिग्धों की तलाशी ली गई तो उनके पास स्थित एक बैग में निम्नलिखित अवैध हथियार एवं
एम्यूनिशन बरामद हुआ:
1. एक 9 एमएम पिस्टल
2. एक 9 एमएम पिस्टल मेग्जीन
3. पिस्टल 7.65 एमएम (2)
4. कारतूस 7.65 एमएम संख्या 25 जब्त कर
आरोपी अशोककुमार पुत्र भागीरथराम निवासी भादुओं की बेरी, कातरला, पुलिस थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर
व अशोककुमार पुत्र पेमाराम निवासी ग्राम कोजा, पुलिस थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया
पिछले दिनों से सभी थानाधिकारियों को इस आशय के विशेष निर्देश प्रसारित किए गए थे। इसी प्रकार बाली वृत में भी चैनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, उप अधीक्षक पुलिस, बाली के निर्देशन में समान निर्देश दिये जाकर ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं अवैध हथियारों में सम्मिलित बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। दिनांक 15.12.2024 को पन्ना राम उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी रानी के नेतृत्व में पुलिस थाना रानी की टीम तड़के लोकल एवं स्थानीय अधिनियम में कार्यवाही करने हेतु नाडोल कस्बे में नाकाबंदी कर रही थी तो इस दौरान जरीये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि जैन ट्रेवल्स की बस जो कि इन्दोर से जोधपुर के बीच चलती है जिसमें 2 युवक स्लीपर में यात्रा कर रहे है, दोनों युवक अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त है। तलाशी के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हो सकते है। नाडोल, आशापुरा मंदिर के आगे नाकाबंदी कर सूचना के अनुसार बस को रुकवाकर चैक किया गया तो चैकिंग के दौरान दो युवकों की गतिविधि संदिग्ध पाई गई। पूछने पर दोनों ने अपना नाम अशोककुमार पुत्र भागीरथराम निवासी भादुओं की बेरी, कातरला, पुलिस थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर व अशोककुमार पुत्र पेमाराम निवासी कोजा, पुलिस थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर बताया। दोनों की सघनता से तलाशी लेने पर उनके पास कुल 3 अवैध हथियार पाये गये जिन्हें नियमानुसार कब्जे में लिया जाकर जब्त किये गए। दोनों को इस अवैध कृत्य के लिए 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। इन अवैध हथियारों के खरीद-फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।
तलाश में मिली निम्नलिखित प्रतिबंधित एवं अवैध सामग्री
दोनों संदिग्धों की तलाशी ली गई तो उनके पास स्थित एक बैग में निम्नलिखित अवैध हथियार एवं
एम्यूनिशन बरामद हुआ:
1. एक 9 एमएम पिस्टल
2. एक 9 एमएम पिस्टल मेग्जीन
3. पिस्टल 7.65 एमएम (2)
4. कारतूस 7.65 एमएम संख्या 25
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. अशोककुमार पुत्र भागीरथराम उम्र 21 साल, निवासी भादुओं की बेरी, कातरला, पुलिस थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर
2. अशोककुमार पुत्र पेमाराम उम्र 24 साल, निवासी ग्राम कोजा, पुलिस थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर
पुलिस टीम के सदस्य
1. पन्ना राम उप निरीक्षक, थानाधिकारी रानी
2. दलपतसिंह हैड कानि. 288
3. अजीतपाल कानि. 1466 (विशेष भूमिका)
4. रामकिशोर कानि. 809
5. सुभाष कानि. 782
6. हंसाराम कानि. 51
7. रामेश्वरी कानि. 1642
8. भेरूसिंह कानि. 13
9. राजा राम हैड कानि. ड्राईवर
वीडियो