
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी स्वर्गीय श्री किशोरदास s% केवलदासी मिठाई वाले की स्मृति में लगायें परिंडे व जल कुंडिया
रानी प्रताप बाजार स्वर्गीय श्री किशोरदास जी पुत्र श्री केवलदास जी (नमकीन वाले) की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र रोहित द्वारा पशु-पक्षियों के लिए परिंडे व जल कुंडियाँ लगाई गईं। इस सेवा का उद्देश्य भीषण गर्मी में बेजुबान जीवों को राहत देना था।इस प्रेरणादायक पहल के तहत अब तक लगभग 30–35 स्थानों पर जल पात्र लगाए जा चुके हैं। रोहित ने बताया कि कुछ जगहों पर अभी लगाना बाकी है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने इस कार्य को प्राकृतिक सेवा बताते हुए इसे आत्मिक शांति देने वाला अनुभव कहा।
स्थानीय लोगों ने इस सेवा भावना की सराहना की और इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया।


