
PALI SIROHI ONLINE
रानी पी एस सेवा समिति द्वारा रात्री कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरुआत
नगराज वैष्णव
रानी प्रताप बाजार धर्म वीर मैदान मे पी एस सेवा समिति द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता 11 जून से 17 जून तक चलेगी , पी एस सेवा समिति के अध्यक्ष हरिसिह चौहान की टिम द्वारा आयोजित जा रहि है !
मुकेश परिहार कोषाध्यक्ष , महेन्द्र सिंह राजपुरोहित संगठन मंत्री, अशोक परिहार उपाध्यक्ष , अरविन्द परिहार महासचिव पी एस सेवा समिति रानी ! मोहित मालवीय रानी पी एस सेवा समिति केप्टन , फतेचंद जैन संरक्षण
रानी चैयर मेन भरत राठौड की अध्यक्षता मे कार्य कर्म हुआ शुरू विशिष्ठ अतिथि डालचंद चौहान , नगर पालिका ई यो सुदर्शन जांगु , हरीश गेहलोत , दिनेश जैन , मुकेश राठौड, शंकर सिह , इलियाश चढवा , कपुराराम प्रजापत , के एम शर्मा , संजय धोका , दिनेश चौधरी, रवि बंजारा, अकरम खान, ईस्तियाक खान, रानी चैयर मैन भरत राठौड ने बैट से हिट कर प्रतियोगिता की शुरुआत कि , ब्लैक पेन्थर vis आईजी मोबाई के बीच क्रिकेट मैच की ओपनिंग , प्रथम विजेता 51000, उप विजेता 21000 रु० पुरुस्कार राशि , रखि गई ! आयोजक पी एस सेवा समिति अध्यक्ष हरीसिंह चौहान