
PALI SIROHI ONLINE
फालना / खुडाला वैष्णव कोहिनूर सेठ दलीराम की पुण्य तिथि मनाई
नगराज वैष्णव
फालना खुडाला वैष्णव ब्राह्मण छात्रावास मे आज धूम धाम से पुण्य तिथि मनाई , सेठ दलीरामजी के परिवार का चतुः सम्प्रदाय वैष्णव समाज पाली जालोर सिरोहि के समाज बंधुओ ने ढोल धमाको के साथ स्वागत किया , अतिथि द्वारा ठाकुरजी की आरती कि गई , सेठ दलिरामजी को परिवार द्वारा फोटू पर माला पहनाई गई , फिर पुष्पांजली अप्रीत की ! स्टेट पर अतिथियो को लाया गया ! वहा साफा माला पहनाकर स्वागत किया भामाशाओ का भी समाज द्वारा स्वागत किया गया ।
मुख्य अतिथि सागर लंदन ,
चंद्रशेखर वैष्णव-सिडनी ,संपत रूपश्री- नोरवा /मदुरै राजेन्द्र वैष्णव, दुबई ललित वैष्णव- कालंद्री ,सोहनदास – पैरवा, श्रवण वैष्णव- बाड़मेर
,14 ता को सुन्दर कांड भोजन प्रसादि , भजन संध्या का आयोजन किया गया ! आज चाय नाश्ता कि व्यवस्था कि गई , भोजन प्रसाद की व्यवस्था हुई , महिलाओ को पहले भोजन करने दिया , पुरुषो को चुनाव के बाद भोजन व्यवस्था की गई !
कार्यकर्ता
अर्जुन रामावत, हरीश धणी, पुखराज मोरखा, सोहनदास मिरगेस्वर, रामदास आकदरा, मेजर कांतिलाल, प्रकाश वैष्णव खुडाला, घनश्याम नवागुड़ा, ललित बाली, दिनेश बाली, जयंतीलाल बाली, डॉ. गोपाल भीनमाल, जगदीश्वरदयाल सेवाड़ी, मीठालाल श्रीसेला, विमालदास पाली, मुकेश चाणोद, जितेंद्र खुडाला, बद्रीप्रसाद लापोद, घिसुदास किरवा,नरपतदास सुमेरपुर, एडवोकेट बंशीदास सांचोर, दिनेश वैष्णव फालना, सोहनदास बोया,
घनश्याम खांगड़ी, दिनेश धणी, सुरेश कोलीवाड़ा , हरीश कुमार अयन सुमेरपुर , राजेन्द्र वैष्णव नाडोल, जगदीश नाडोल, कानदास रानी , फतेदास नाडोल , हितेष वैष्णव फालना , सम्पत वैष्णव खुडाला , मांगीलाल वैष्णव फालना आदि समाज बन्धु, मुम्बोई से भी आए समाज बंधुमंच संचालन- डॉ. प्रवीण वैष्णव बाली