PALI SIROHI ONLINE
रानी नगर पालिका बोर्ड मिटींग मे रानी चैयर मेन भरत राठौड ने खोला विकास का पिटारा
नगराज वैष्णव
रानी नगर पालीका मे आज बोर्ड की मिटीग रखी गई ! सभी पार्षदो ने भाग लिया विभिन्न कार्यो की हुए सर्व सहमति से स्वीकृति (1) दुधवर रोड पर खसरा नम्बर144,145,147,/689 रकबा260 हैक्टीयर भूमी कि निलामी (2) अलग अलग जगह 6 भूखण्डो की निलामी (3 ) संस्थान मे कार्यरत कर्मियो को पदौन्त तथा नियमा अनुसार (4) पालीका के विकास कार्य – पालीका क्षेत्र मे होली चौक मेन बाजार पृथ्वीराज चौहान की मूर्ती , नगरपालीका परिसर मे स्वामी विवेकान्द की मूर्ती , तहसील कार्यलय परीसर मे 101 फूट ऊचा राष्ट्रीय ध्वज , नगरपालीका के सभी पार्को मे झूले लाईटीग सोन्दर्य करन , प्रत्येक वार्ड मे नाली , सडक का कार्य पार्षद , (5 ) पार्षद घिसूलाल चौधरी ने नई लाईटे तथा पुरानी लाईटो को दुरुस्त कि , (6 ) पालीका नये भवन के उदघाटन की संध्या पर कवि सम्मेलन तथा स्वायत्त विभाग मंत्री को आमन्त्रण (7 ) वकील मंडल द्वारा भूमी प्राप्ती प्रार्थना पत्र पर , पंचायत समिती से सहमति के बाद , (8 ) किशोर खीमावत ट्रस्ट मुम्बई / रानी द्वारा नदि पर गार्डन बनाने हेतु ऐनोसी मांगने पर , नगरपालीका एम ओ यू कर नदि पर गार्डन तैयार करने का निर्णय लिया !
इस बैठक मे रानी ईयो नरेन्द्र सिह काबा , उपचैयरमैन डालचन्द मेवाडा , प्रतिपक्ष नेता ईलियाश , पार्षद सुनिल बैरवा , पार्षद मिठालाल बंजारा , मनीष जैन , पार्षद ललीत सोनी , पार्षद जोधाराम कुमावत , पार्षद कपुराराम प्रजापत , पार्षद पदम सिह , पार्षद महेश , पार्षद सिता देवी , पार्षद नर्मदा कॅवर , पार्षद सेतकी , पार्षद मांगी बाई , पार्षद अकरम खान , पार्षद दाकू देवी परिहार, जे ई यन , मुरारीलाल शर्मा , नगर पालिका कर्मचारी धनाराम चौधरी , बाबुलाल कुमावत , मगाराम चौधरी नगरपालीका कर्मचारी रहे मौजूद ! रानी भाजपा मंडल अध्यक्ष जयन्तीलाल वैष्णव ने जताया रानी चैयर मेन का आभार !