
PALI SIROHI ONLINE
रानी रेल्वे टीम मुत्रालय के लिए जमीन निरक्षण के लिए पहुंची
नगराज वैष्णव
रानी नगरपालिका तथा रानी चैयर मैन भरत राठौड , ईयो साहब सुदर्शन जांगु , उपाध्यक्ष डालचंद चौहान , पूर्व अध्यक्ष दिनेश जैन ,भाजपा शहर नगर अध्यक्ष हरीश गेहलोत , नि वर्तमान भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव,
भरत बौराणा , जे ई एन के एम शर्मा, जन प्रतिनिधि यो तथा रेलवे के रविकुमार मीना व नरेश कुमार के बिच वार्ता हुई
मूत्रालय निर्माण जमीन के लिए डिस्कस किया , रानी नगर पालिका डी आर एम के नाम लेटर बनाये कि मुत्रालय नगर पालिका बनाएगी, रखरखाव नगर पालिका करेगी , हैड आवर रेल्वे की रहेगी , रानी चैयरमेन ने बताया की मूत्रालय का उपयोग रेलवे यात्री या स्टेशन कार्मिक स्टेशन पर मौजूद लोग उपयोग कर सकेगे , जिसकी साफ सफाई रानी नगर पालिका करवाएगी, इस दौरान दिनेश भाई जैन ने दोनो अधिकारियो को समझाया व विस्तीतृ जानकारी दि
डालचंद चौहान ने कहा पहले बना हुआ था मुत्रालय लेडीस जेन्स , रतनू डि एफ सी सी ने कहा था कि आप वापस बना देना । रेल वे डि एफ सी सी मुकर गई , जो आज दिन तक नही बना, , आम जनता को राहत मिले, लिफ्ट तथा लिफ्ट के ब्रिज का कार्य डेड वर्ष मे पुरा होगा ।