
PALI SIROHI ONLINE
रानी भाजपा मंडल की बैठक बालवीर हनुमान मंदिर, मैन बाजार में आज बैठक हुई सम्पन्न
नगराज वैष्णव
रानी – आज भारतीय जनता पार्टी मंडल रानी की बैठक बाल वीर हनुमान जी मन्दिर मैन बाजार मे मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम के लिए बैठक रखी ।
जिसमे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारी एवं बुथ अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी एवं सभी मोर्चा अध्यक्ष तथा मारवाड विधान सभा प्रभारी व विजोवा मंडल के प्रभारी नगर पालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान का स्वागत ,रानी शहर मंडल अध्यक्ष हरीश गेहलोत का स्वागत , पूर्व नगर अध्यक्ष जयन्ति लाल वैष्णव का स्वागत , हरीश गेहलोत ने कहा अपने भाषण मे वाटचप पर नकारात्मक बाते लिखने वाले के खिलाफ उचित जबाब देवे ,
जयन्ति लाल वैष्णव ने पुरे कार्य क्रम की रूप रेखा बताई प्रत्येक बुथ मे जाकार विडियो बनाकर मोदि सरकार की उपलब्धिया बतानी है ! आज की मिटिंग की प्रभारी सुमित्रा राजपुरोहित नही आने से जयन्ति लाल वैष्णव को प्रभारी बनाया ! आगे सुमित्रा राजपुरोहित उपलब्ध रहेगी , रमेश आर जैन ने मोदि सरकार की उपलब्धिया बताई ! सभी बूध अध्यक्ष रहे उपस्थित ,
इस अवसर पर घिसूलाल चौधरी , दिनेश जैन , शंकर सिंह , अशोक अरोडा , रवि धोका, राहुल सोनी , जयन्ति राजा, हरीश माली खीमाराम सुथार ईश्वर सिंह , शम्भूसिह, पवन मेवाडा , चेतन सुथार, रमेश खार वल, बाबूभाट, मुकेश राठौड , राकेश राठौड , प्रफुल धोका, सुमेर जैन , कुशल मेहता, मनीष मेहता , पदमसिह , महेश कुमार , सैकडो भाजपा कार्यकरता रहे मौजूद