PALI SIROHI ONLIN
रानी-मांडल ग्राम सेवा सहकारी समिति व मिनी बैंक में गड़बड़ी का आरोप, रानी से ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी से जांच की मांग उठी
नगराज वैष्णव
रानी। ग्राम सेवा सहकारी समिति माण्डल और मिनी बैंक माण्डल में पिछले कई वर्षों से गंभीर अनियमितताओं, वित्तीय हेरफेर, किसानों को लाभ नहीं देने और लगातार ऑडिट नहीं करवाने जैसे आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार वर्ष 2005 से लेकर वर्तमान तक समिति और मिनी बैंक के संचालन में कई बार जिम्मेदार बदले, लेकिन किसी भी कार्यकाल में खातों का नियमित ऑडिट नहीं करवाया गया। लोगों द्वारा जमा कराई गई राशि वापस नहीं देने, खातों का रिकॉर्ड गुप्त रखने और सोसायटी के नाम पर मनमानी करने के आरोप भी सामने आए हैं।
वर्ष 2017, 2018 और 2021 के कार्यकाल में भी ऑडिट नहीं करवाया गया, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि मिनी बैंक में जमा 4 हजार व 5 हजार रुपए तक की किसानों की राशि भी लंबे समय से अटकी हुई है। मामलों में गबन होने की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि समिति व मिनी बैंक का पूर्ण वित्तीय परीक्षण आवश्यक है।
ग्रामीणों ने मांग की कि सभी पूर्व व वर्तमान व्यवस्थापकों का ऑडिट करवाकर जिम्मेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पंचायत समिति सदस्य मानाराम मीणा, भेराराम घांची, सोनू, धन्नाराम, प्रेम सिंह, हेमराज, घीसाराम, दिनेश सिंह राजपुरोहित, अशोक कुमार, भंवरलाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


