PALI SIROHI ONLINE
रानी के खोड़ गांव में कुछ दिन पूर्व वोरीलाल पुत्र भंवरलाल मीणा एक कमठा पर काम कर रहा था तब अचानक पैर फिसलने से 2 मंजिला बिल्डिंग से गिर गया था उसके बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया उनके छोटे छोटे बच्चों के लालन पालन और भरण पोषण के लिए समाजबंधुओं व ग्रामीणों ने दिखाई मानवता और उसके लिए सभी ने मिलकर आर्थिक मानवता का धर्म निभाते हुए सहयोग दिया उनके लिए श्री गौतम ऋषि नवयुवक मंडल खोड़ की ओर आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद
सभी समाजबंधुओ और विशेष रूप से ग्रामीणों की मदद से सहयोग करके राशि इकट्ठी की वह टोटल राशि हमारे पास में 1,11500 राशि प्राप्त हुई जिसका उनके छोटे छोटे बच्चों के खाता खुलवाकर उनके खुद के खाते में पैसा जमा करवाए गए हैं।
इसमें सभी लोग उपस्थित रहे।
दिनेश मीणा सुरेश मीणा हिम्मताराम मीणा तारा राम मीणा (सेवानिवृत पोस्टमास्टर) नरेंद्र मीणा मन्ना राम मीणा( प्रधानाचार्य खोड़) रामलाल मीणा तुलछाराम मीणा ओगड़राम मीणा मोहनलाल मीणा भंवरलाल मीणा ढोला मुकेश सिरवी हड़मत सिंह जीतू गोयल पत्रकार मनीष व्यास मनीष सोनी चिराग जैन दिनेश दर्जी रमेश जी
प्रजापत (पोस्टमास्टर खोड़) मोतीसिंह (पोस्टमैन) महावीर सुथार
काली देवी (मां) जसोदा देवी (पत्नी) दशरथ (पुत्र) रिंकू ओर देवी (पुत्रियां) तारा देवी (बहिन) आदि लोग मौजूद रहे