PALI SIROHI ONLINE
पाली। पंचायत समिति रानी के खोड़ गांव में मालियों के फलसे से लेकर मीणो का फलसा व मेघवालो का फलसा तक गदगी का पानी नदि मे भरा हुआ है व वह पानी जवाली रोड भाद्र साफर दादाबाड़ी का पानी यहां तक आता है यह पानी आगे जाने का रास्ता भी नहीं है उसमें मच्छर जीव जंतु पैदा होता है कई लोग तो बीमार पड़ गए हैं बीमारी का बहुत सामना करना पड़ता है सरकारी प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं देता है नाला बनाकर पानी को आगे भेजने की कृपा करावे उसमें ग्रामीण लोग मौजूद थे सुरेश कुमार मीणा हिमताराम मीणा सोनाराम मीणा पेमाराम मीणा नेमाराम मीणा राजू राम सोहनलाल जगदीश देवाराम रामलाल आदि मौजूद थे
खोड़ गांव में मालियों के बास से होकर मिनो के बास से होकर मेघवालों के बास तक नदी में एक ही जगह पानी इकठ्ठा हो जाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है जिससे मच्छर फैल रहे है और लोग आए दिन बीमार पड़ रहे है लेकिन प्रशासन इनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
वीडियो