PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव रानी
बाली-पाली जिले के रानी खिमेल रोड पर एक खेत में मिला युवक का शव शव मिलने की सूचना से फैली सनसनी सूचना मिलते ही रानी व फालना पुलिस पहुंची घटना स्थल वहीं बाली पुलिस डीएसपी राजेश यादव भी पहुंचे घटना स्थल सूत्रों के अनुसार मृतक जगदीश पुत्र सोमाराम उम्र 20 वर्ष जाति साटिया निवासी रानीगांव खेत की रखवाली के लिए गया हुआ था जिसका शव पड़ोस के खेत में मिलने की सूचना पर बाली डीएसपी राजेश यादव व फालना रानी पुलिस भी पहुंची घटना स्थल खिमेल सरहद पर शव मिलने का मामला होने के चलते फालना पुलिस भी मौजूद है घटनास्थल पर पुलिस ने युवक का शव मिलने के बाद एफएसएल व MOB व DOG टीम को भी बुलाया घटनास्थल पर वहीं पुलिस ने मौत के मामले की जांच भी शुरू कर दी है

