PALI SIROHI ONLINE
रानी-खिमेल ग्राम गायों की सहायतार्थ एंबुलेंस का किया शुभारंभ
रानी.खीमेल गांव में घायल और बीमार गौमाता की सहायतार्थ एंबुलेंस का हर्ष, उत्साह और गूंजते जयकारो के साथ शुभारंभ हुआ। मंगल मूर्ति गौ सेवा समिति के आनंद वैष्णव ने बताया कि समिति के तत्वावधान में उम्मेद कुमावत ने गणपति व गौ माता का पूजन अर्चन पश्चात गूंजते गौमाता के जयकारों के साथ फीता काटकर एंबुलेंस का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सोनाराम चौधरी,भूराराम कुमावत, सवाराम देवासी, श्रवणदास वैष्णव, मोहन वैष्णव, महेंद्र कुमार,किशन, भावेश,हितेश,नरैश, प्रवीण, सुरेश सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
उपचार में सहायक बनेगी एम्बुलेंस -खीमेल गांव में मंगल मूर्ति सेवा समिति विगत वर्षों से गौ माता और नंदी की घायलावस्था और बीमार के हालात में निशुल्क दवाई आदि प्रदान कर उन्हें सक्षम बनाने में सहायता कर रही है। अब एंबुलेंस के शुभारंभ के बाद घायल और बीमार गौमाता और नंदी आदि को दूर दराज के अस्पताल में ले जाकर उपचार में सहायता मिलेगी। समिति सदस्यों ने ग्रामीणों से आर्थिक सहयोग का आह्वान किया है।