
PALI SIROHI ONLINE
रानी खेतश्वर जयंति पर रैली मे मेन बाजार व्यापरियो ने बरसाए फूल
नगराज वैष्णव
रानी नगर मे राज पुरोहित भवन से प्रताप बाजार हो कर मेन बाजार मे विशाल बाईक रैली तथा वाहन , रथ पर मेन बाजार व्यापारी बंधु पुरी रैली पर गुलाब की पंखु डियो की वर्षा कर स्वागत किया , प्रताप बाजार मे आतिश बाजी , फूल वर्षा कर जोरदार स्वागत किया ! केसरिया साफा मे सजे बाईक सवार , मातृ शक्ति पंक्ति बद शानदार मन मोहक दृश्य , जय कारे लग रहे थे खेतश्वर दाता के , दोनो तरफ आगे पिछे पुलिश जाप्ता रहा मौजूद ! डालचंद चौहान , जयन्ति लाल वैष्णव , भरत बौराणा , हेमसिह , हरीश गेहलोत माली , अशोक अरोडा , जोधाराम कुमावत सभी व्यापारी बंधुओ ने पुष्प वर्षा कर शानदार जानदार स्वागत किया


