PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/नगराज वैष्णव
पाली-नकबजनी में वांछित अभियुक्त के विरूद्ध पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही पुलिस थाना रानी की बड़ी कार्यवाही। कस्बा नाडोल मे चोरी में वांछित मुलजिम को किया गिरफतार। गिरफतार मुलजिम द्वारा की गई नकबजनी में शत प्रतिशत बरामदगी आदर्श सिधू आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि जिले में चोरी, लूट व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व फरार वांछीत मुल्जिमानों की तलाश हेतु विशेष अभियान के तहत चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निर्देशन एवं वृताधिकारी वृत बाली के सुपरविजन में पुलिस थाना रानी में दिनांक 22.06.2025 से 24.6.2025 के बीच हुई नकबजनी की वारदात के बाद प्रकरण संख्या 144/25.6.2025 में पूर्व में दो मुलजिमा गिरफतार कर जेसी करवाया गया। एवं शेष वांछित मुलजिम भीमाराम की गिरफतारी हेतु टीम गठित की जाकर शेष मुलजिम भीमाराम उर्फ राजु पुत्र रूपाराम उम्र 24 साल निवासी चुंगीनाका पुलिस थाना रानी जिला पाली को गिरफतार कर प्रकरण में माल मशरूका की शत प्रतिशत बरामदगी की गई।
टीमः-
- आनन्द कुमार निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रानी जिला पाल।
- चन्द्रवीरसिंह सउनि पुलिस थाना रानी जिला पाली। (विशेष भूमिका)
- गणेशराम कानि 1618 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
- मुलाराम कानि 781 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
- प्रकाश कानि 888 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
6 भैरूसिंह कानि 13 पुलिस थाना रानी जिला पाली। - लीलाधर कानि 477 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
मुलजिम का नामः-
1 भीमाराम उर्फ राजु पुत्र रूपाराम उम्र 24 साल निवासी चुंगीनाका पुलिस थाना रानी जिला पाली राज।
आमजन से अपील-आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “गुप्त” व “प्रहार” को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवहन, अवैध हथियार, हवाला, जुआ, सटटा, ऑनलाईन बेटिंग, बिना नम्बरी / संदिग्ध वाहन सोशल मिडिया पर हथियार सहित, डराने व धमकाने की पोस्ट, रील डालना अपराध व संदिग्ध व्यक्ति, मनचले/रोमियों ईत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाटअप्प 9251255006 नम्बर पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाऐगी। उक्त व्हाटसअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।
रानी पुलिस ने नाडोल मे चोरी में वांछित मुलजिम को किया गिरफतार

