PALI SIROHI ONLINE
SIR गहन पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन भाजपा मंडल रानी ने किया
नगराज वैष्णव
रानी- आज भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष हरीश गहलोत, नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे SIR प्रक्रिया की सरलता एवं जागरूकता को लेकर एक विशेष अभियान एंव बुथ अध्यक्ष एवं BLA-2 को BLO के साथ हर घर जाकर नाम जुडवाना एवं SIR फार्म की सहि जानकारी देकर उसे भरवाना। कार्यशाला मे हर बुथ पर संयोजक एवं प्रभारी नियुक्त कर SIR मे नाम जुड़वाने की जिम्मेदारी दि गई। जिसमे
बुथ संयोजक–
251-रमेश खारवाल, 252-जगदीश खारवाल, 253 – इंतजार अली, 254-हरिश माली, 255-गोविंदलाल परमार,- 256सवाराम मेघवाल, 257-लेखराज जोशी, 258 – डायाराम चौधरी
बुथ प्रभारी
251-बाबुलाल बंजारा, 252-जगदीश सोंलकी, 253-जयन्तीलाल जैन, 254-खिमाराज सुथार, 255-डालचंद चौहान, 256-जोधाराम कुमावत, 257-रतनलाल मेघवाल, 258-पदमसिंह
आदि कि बुथ लेवल पर नियुक्ति की गई।
