
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के रानी में विद्युत निगम में रिश्वत लेते एक कार्मिक गिरफ्तार पाली ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रथम धर्मेंद्र दोकीया द्वारा कार्यवाही की गई जहां 6000 की रिश्वत राशि लेते किया गिरफ्तार कुछ देर में ACB द्वारा प्रेस नोट जारी करने के बाद खबर को अपडेट किया जाएगा।
Pali: ACB की कार्रवाई से जुड़ा मामला
परिवादी के कृषि कनेक्शन के लिए पोल लगाकर लाइन डालने की एवज में मांगी थी रिश्वत, कनिष्ठ अभियंता नाम से ठेकेदार के सहायक द्वारा मांगी गई थी रिश्वत, ACB प्रथम पाली की ओर से शिकायत प्रमाणित होने पर कार्रवाई को दिया अंजाम, ठेकेदार के सहायक को 6 हजार की राशि के साथ किया गया गिरफ्तार, ACB की टीम पूरे मामले को लेकर कर रही पड़ताल, ACB की टीम कुछ समय में JEN सहित ठेकेदार सहायक को लेकर करेगी खुलासा


