PALI SIROHI ONLINE
रानी हिंगड़ मौहल्ले मे नाली नही होने से हास्पीटल जाने वाले मरीज परेशान !
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार हास्पिटल रोड हिंगड़ मौहल्ला , बासा जैन त्याति नौहरा , सभी इस गंधे पानी के सामने , रानी नगर प्रशासन बार बार मिठ्ठे के ढेर कर दिये ! रोड का कार्य शुरू नही हुआ ! मोनेटरीग फैल , स्टेरीग फैल तो आम जनता आम मरीज क्या करे ! यहा तो सभी राम भरोसे हिन्दु होटल है , काम करना नही है तो , घर जाओ भाई , बि जे पी की क्यो बाहरा बजा रहे है , सरकार पुरा पैसा देती है , काम जीरो , जिम्मेदार जिम्मेदारी नही निभा पा रहे है ! रहवासी परेशान , बाईक चालक परेशान , पैदल मरिज परेशान कौन नही परेशान , मोहन मुलेवा ने बताया कि इस नारगी से कब मिलेगा छूटकारा ! भारत माता की जय तथा वंदे मातरम् !

