
PALI SIROHI ONLINE
रानी नगर पालिका मे 1 अक्टूबर को होने वाले उदघाटन समारोह का कांग्रेसी पार्षदों ने बहिष्कार की घोषणा का ज्ञापन दिया !
नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी के कनिष्ठ लिपिक को नगर पालिका रानी के नये कार्यलय भवन एवं अन्य कार्यो का उदघाटन रखा गया है जिसमे संस्था के अध्यक्ष एवं सदस्यो के साथ एक राज नैतिक पार्टि के पदाधिकारियों को मंत्री सांसद एवं विधायक के साथ राजनैतिक पार्टि के पदाधिकारियों को भी अतिथि के रूप मे एक सरकारी खर्च पर गलत है एवं जो नगरपालिका बोर्ड के सदस्य जो एक संवेधानिक पद पर है उनके साथ भेद भाव है अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियो को अतिथि के रूप मे नही बुलाने व सरकारी धन के दुरुपयोग को रोकें
अतः निवेदन है कि राजनैतिक पदाधिकारियो को बुलाकर अतिथि बनाया गया तो निमंत्रण कार्ड से नाम नही हटाया गया तो समस्त कांग्रेसी पार्षद इस कार्य क्रम का बहिष्कार करेंगे ! कांग्रेसी पार्षद-
इलियाश चडवा प्रतिपक्ष , मिठालाल बंजारा, सुनिल बैरवा, मोहम्मद अकरम पार्षद , कपुराराम प्रजापत, रेखा माली , मांगी देवी , दाकुदेवी , मुकेश बैरवा , कोपी उपखण्ड अधिकारी , कोपी समस्त पत्रकार,
