PALI SIROHI ONLINE
रानी योगिता वैष्णव रांकावत ने जिता गोल्ड मेडल
नगराज वैष्णव
रानी कुन्थुनाथ कोलोनी
योगिता पुत्री ओमप्रकाश गोयल ( वैष्णव ) ऐसी प्रतिभा जो स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीत कर नेशनल लेवल पर जुनियर विंग से पुरे राजस्थान से अकेली दिल्ली जाकर आई व रानी व विध्यावाडी स्कूल का नाम रोशन किया ।
ऐसे प्रतिभा का भी होंसला अफजाई जरूर करना चाहिए, पुरे रानी मे छाई खुशी , विद्यालय परिवार ने जताया आभार ,रानी चैयरमेन भरत राठौड,उपाध्यक्ष डालचन्द चौहान , भाजपा मंडल अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव दि शुभ कामनाए !