PALI SIROHI ONLINE
रानी नार पालिका कार्यलय मे विमुक्त तथा घुमनंतु समुदाय के लिए सहायता शिविर का आयोजन
नगराज वैष्णव
रानी नगर पालिका परिसर मे विमुक्त तथा घुमनंतु समुदाय के नागरिको के लिए एक विशेष सहायता शिविर का आयोजन किया ! यह शिविर समुदाय के विभिन्न सरकारी योजनाओ के लाभ का परिचय देने के उद्देश्य से किया गया !
शिविर मे पालिका अध्यक्ष भरत राठौड तथा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगु ने शिविर मे बताया कि समाज के वंचित और पिछडे वर्गो को मुख्य धारा मे लाने के लिए नगर पालिका लगातार प्रयास कर रही है , शिविर के माध्यम से हम इन समुदायो को सरकारी योजनाओ तथा उनकी जरूरतो से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे !
शिविर मे विमुक्त एवं घुमनंतु समुदाय के नागरिको को स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार आवास मुल दस्तावेज जाति प्रमाण पत्र , मुल निवास , राशन कार्ड , घुमकंड तथा विमुक्त प्रमाण पत्र , मेडिकल जॉच , कानूनी सहायता , रोजगार के अवसरो की जानकारी दि ! नगर पालिका अध्यक्ष भरत राठौड ने कहा कि हमारा उदेश्य है कि समाज के हर वर्ग को सहि तरीके से लाभ मिल सके ! साथ हि अपिल कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2,0 तथा पी एम स्वनिधि योजना के तहत आवेदन करते हुए ।
अपना पंजीकरण करवाकर योजनान्तर्गत लाभान्वित होगे । शिविर मे बडी संख्या मे नागरीको ने भाग लिया ! पालिका उपाअध्यक्ष डालचंद चौहान , पार्षद नर्मदा कॅवर , भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव , तहसीलदार मनोहर सिंह , पटवारी शंकर सिंह राजपुरोहित , राजस्व निरीक्षक बृजेन्द्र सिह , नगर पालिका कर्मचारी गोपाल सिह किशन लाल , बाबुलाल कुमावत , धीरेन्द्र सिह , मुकेश मनीष जगनाथ फिरोज ई मित्र मुकेश पुरी सईद मोहम्द उपस्थित थे