PALI SIROHI ONLINE
प्रवीण व्यास
रानी-नारबेश्वर महादेव विकास संस्थान रानी द्वारा रानी में गणपति बप्पा का विशाल वर्गोडा निकाला गया इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से रानी क्षेत्र गुंजायमान हो गया श्री गणपति बप्पा महाराज के वर्गोडे में गांव के सभी जाति धर्म के लोगों ने भाग लेकर गणपति महाराज के भजनों की धुन पर आराधना में नजर आए फिर गणपति महाराज को भोग लगाया