PALI SIROHI ONLINE
रानी मेन बाजार शनी चौक मे गजानन्द जी का विर्सजन
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार स्थित शनी चौक प्रागण मे गजानन्द जी मूर्ती की स्थापना की , 7 दिन के लिए गजानन्द जी की स्थापना हुई , सुबह शाम आरती , दोपहर महिला संगीत , शाम को महिला संगीत , सभी शनी गली के सनातनी हर्ष उलास के साथ गणपती उत्सव मनाया ! हर छोटे बडे बुर्जग ने भाग लिया , शनी गणपती शनी चौक से मेनबाजार , धोको का बास , स्कुल रोड , विजोवा कच्छा रास्ता नदि के पास खान मे विसजर्न किया ! सैकडो की संख्या मे महिला पुरुष ने भाग लिया ! पुजारी मुकेश राठौड ने तन मन सेवा की
शनी मन्दिर के भोपाजी प्रताप चौधरी ने पुरा प्रोग्राम आयोजित , हर वर्ष आयोजन करते है ,शिवलाल सोनी, हस्तीमल सोनी , पवन सोनी , सुकन गौसा, शान्तीला गौसा , खनीस सोनी , गणपत चौधरी, प्रदीप जैन , बंटी जेयश परमार , महिलाए तथा पुरुष बच्चो ने भाग लिया !
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल