PALI SIROHI ONLINEपाली-पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के इटंदरा मेड़तिया में सोमवार देर रात को 60 साल की महिला का शव गांव से थोड़ी दूर जंगल में मिला। बॉडी अर्द्धनग्न हालात में मिली। शव के कान के टॉप्स गायब बताए जा रहे हैं।महिला सोमवार शाम 6 बजे खेत मे चर रहे मवेशी लेने घर से निकली थी। देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन ने ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की।रात 10.30 बजे जंगल में महिला का शव पड़ा मिला।सूचना पर पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। घटनास्थल और शव देखकर पुलिस मान रही है कि महिला के साथ अनहोनी हुई।इसके बाद उसके गहने लूट की वारदात की। अंधेरा होने के कारण पुलिस ने घटनास्थल को कब्जे में ले लिया, ताकि एमओबी और एफएसएल टीम को बुला कर साक्ष्य जुटाए जा सके।रानी थाना क्षेत्र के इटंदरा मेडतियान गांव की 60 वर्षीय बलकी देवी पत्नी चेलाराम सीरवी सोमवार शाम को मवेशी लेने के लिए अकेली ही घर से निकली थी। रात को गांव के पास जंगल में झाड़ियों में अर्धनग्न हालत में शव मिला। कान के टॉप्स गायब हैं।पुलिस मान रही है कि किसी परिचित ने अकेली देखकर महिला का पीछा किया और उसके साथ ज्यादती की।अपना गुनाह छिपाने के लिए महिला के गहने लूट लिए, ताकि मामला हत्या की वजह से लूट लगे। इसके साथ ही पुलिस अन्य कई एंगल पर जांच कर रही है।एसपी ने 5 टीम बनाई, अलग-अलग टास्कघटना की सूचना पर रात को एसपी चुनाराम जाट मौके पर पहुंचे। एसपी ने मृतक महिला के परिजन और ग्रामीणों से मिल घटनाक्रम के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद सीओ बाली राजेश यादव के साथ रानी थाना प्रभारी पन्नालाल, गुड़ा एंदला, बाली, खिंवाड़ा, फालना थाना प्रभारी की टीम को अलग अलग टास्क देकर रात को रवाना किया।एक पुलिस टीम ग्रामीणों के साथ महिला के घर से निकलने से लेकर घटनास्थल तक रूट में सर्च कर आरोपी का पता लगाने में जुटी रही। महिला के शव को बूसी मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पीएम आज होगा।