
PALI SIROHI ONLINE
रानी दिव्यांग जन चिन्हिकरण शिवीर का आयोजन
नगराज वैष्णव
रानी नगर पालिका परिसर मे दिव्यांग जन चिन्हिकरण शिवीर का हुआ शुभारम्भ , दिव्यांग को साईकल दि जाएगी , कम सुनने वाले को कान कि मशीन दि जाएगी ! आज फार्म भरा जाएगा , सरकार के पास वेरी फीकेशन के बाद दि जाएगी ! भजन लाल की राज्य सरकार शि विर लगाकर आम जन की सहायता कर रहि है
इस अवसर पर रानी नगर पालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान , प्रतिपक्ष नेता इलियाश चढवा , पार्षद मोहम्मद अकरम तथा रानी कानाराम पारगी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी , सोहनलाल कनिष्ठ लेखा कार , वेलाराम छात्रावास रानी , प्रकाश भटनागर नर्सीग आफीसर , सुमन ढांका सुपर वाई जर समाज कल्याण C D P , अफरोज बानू सिलावट आंगनवाडी कार्य करता रानी नगरपालीका स्टाप रहा मौजूद, निदेशालय विशेष योजना के तहत 20,6,2025 से25,6,2025, तक शिविर आयोजित होगा