
PALI SIROHI ONLINE
रानी-क्षेत्र के इटन्दरा चारणान गांव के समीप एक खेत पर 11 केवी विद्युत लाइन में फॉल्ट होने के कारण खूंटे से बंधी तीन भैंसे की करंट लगने से मौत हो गई। पशुपालक इटंदरा चारणान निवासी ताराराम मेघवाल ने बताया कि खेत में भैंसे बंधी थी हल्की बारिश चल रही थी इस दौरान 11 केवी विद्युत लाइन में फाल्ट हो गया, इससे करंट ताण से होता हुआ तारबंदी में फैल गया। इससे तारबंदी के बास बंधी तीनों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। पशु चिकित्सक ने भैंसों का पोस्टमार्टम किया। विद्युत निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।


