PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी के इंडस्ट्रीज एरिया में मातेश्वरी ट्रेडिंग कंपनी रुई के गोदाम मैं अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग को नगरपालिका रानी फालना व बाली के अग्निशमन वाहन द्वारा आग को काबू में किया गया आग से काफी मात्रा में रुई जलकर नष्ट हुई गनमीत रही कि आग को जल्दी ही तीनों गाड़ियों द्वारा आग काबू में करने से काफी मात्रा में रुई जलने से बच गई अन्यथा आसपास की फैक्ट्री में भी आग लगने के फ़ैल सकतीं थीं आग से रुई जलकर नष्ट हुई पास ही रुई के खड़ा ट्रैक्टर व फैक्ट्री में लगी हुई मशीनों को व ओफीस को बचाया गया। पुलिस व अग्निशमन वाहन के साथ फायर स्टाफ मौजूद रहा

