PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/नगराज वैष्णव
पाली-आईमाता मंदिर मौकमपुरा रोड रानी में हुई नकबजनी के विरूद्व पाली पुलिस की त्वरीत कार्यवाही पुलिस थाना रानी की कार्यवाही।
रात्री के समय आईमाता मंदिर मौकपुरा रोड़ रानी में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा।एक मुलजिम को गिरफतार कर मुलजिम द्वारा की गई नकबजनी में शत प्रतिशत बरामदगी ।पाली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध आगे भी निरंतर की जायेगी कार्यवाही आदर्श सिधू आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि जिले में हो रही चोरी, नकबजनी, लूट व मन्दिर चोरी की वारतदों पर अंकुश व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसके तहत चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निर्देशन एवं दिनेश सुखवाल वृताधिकारी वृत बाली के सुपरविजन में पुलिस थाना रानी में दिनांक 05-06.11.2025 रात्री में आईमाता मंदिर मौकमपुरा रोड रानी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर में प्रवेश कर चांदी के छत्र व छोटी-छोटी मुर्तियाँ चोरी करने की घटना होने पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 253/2025 धारा 331 (4), 305 (क) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दौराने अनुसंधान पता चला कि घटना की वक्त एक संदिग्ध व्यक्ति उसी रोड पर घुमता पाया गया जिसकी पहचान की जाकर संदिग्ध को दस्तयाब कर मनौवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर संदिग्ध द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर मुलजिम राहुल उर्फ लोकेश पुत्र भंवरलाल उम्र 21 साल निवासी मिठेश्वर महादेव मंदिर के पास रानी थाना रानी को गिरफतार कर प्रकरण में माल मशरूका की शत प्रतिशत बरामदगी की गई।
गठीत टीमः-
- आनन्द कुमार निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रानी जिला पाल।
- मांगीलाल सउनि पुलिस थाना रानी जिला पाली।
- सुरेन्द्रसिंह मुआ 613 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
- विजेन्द्र कुमार कानि 1655 पुलिस थाना रानी जिला पाली (विशेष भूमिका)
- हंसाराम कानि 51 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
6 रमेश कानि 882 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
मुलजिम का नामः-
1 राहुल उर्फ लोकेश पुत्र भंवरलाल उम्र 21 साल निवासी मिठेश्वर महादेव मंदिर के पास रानी थाना रानी।
आमजन से अपील- आप से अनुरोध हैं कि ऑपरेशन गुप्त एवम् प्रहार को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवहन, अवैध हथियार, हवाला, जुआ, सट्टा ऑनलाईन बेटिंग, बिना नंबरी / संदिग्ध वाहन सोशल मिडिया पर हथियार सहित, डराने व धमकाने की पोस्ट, रील डालना अपराध व सर्दिग्ध व्यक्ति, मनचले / रोमियों इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गयें व्हाट्स अप्प 925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।
