PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव/पिंटु अग्रवाल
चोरी की वारदात के विरूद्ध पाली पुलिस की निरन्तर कार्यवाहीपुलिस थाना रानी द्वारा बस में चढते समय भीड भाड होने पर शर्ट की जैब से रूपये निकालने वाली गैंग का किया पर्दाफाश।> 04 मुलजिमानों को किया गिरफतार।> गिरफतारशुदा मुलजिमानो को चोरी हुई माल मशरूका का शत प्रतिशत किया बरामद।> वारदात में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल को किया जब्त।
पाली-आदर्श सिधू आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि जिले में हो रही चोरी, लूट व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व उक्त वारदातों का पर्दाफाश करने हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिसके तहत चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निर्देशन एवं वृताधिकारी वृत बाली के सुपरविजन में पुलिस थाना रानी में दिनांक 31.10.2025 को दो मोटरसाईकिल पर सवार कुल चार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा कोटडी तिराया नाडोल पर बस मे चढते समय भीड होने पर प्रार्थी के उपरी जेब में रखे रूपये निकालकर दो मोटरसाईकिल पर बैठकर फरार होने की घटना पर प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण संख्या 252/2025 धारा 303(2) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान संदिग्धों की पहचान की जाकर संदिग्ध को दस्तयाब कर गहनता से पुछताछ की तो उक्त चारों व्यक्तियों ने उक्त वारदात को स्वीकार किया। जिस पर उक्त सभी मुलजिमानों को गिरफतार किया जाकर चोरी की गई राशि का शत प्रतिशत बरामद की गई एवम् घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल को किया जब्त। मुलजिमानों से थानाधिकारी पुलिस थाना रानी द्वारा गहनता से तकनिकी व मनोवैज्ञानिक तरिके से अनुसंधान किया जा रहा है जिनसे और भी वारदातें खुलने की संभावना हैं।
गठीत टीमः-
1. आनन्द कुमार निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रानी 2. चन्द्रवीरसिंह सउनि पुलिस थाना रानी ।
3. गणेशराम कानि 1618 पुलिस थाना रानी ।
4. लीलाधर कानि 477 पुलिस थाना रानी ।
5. अशोक कानि 1612 पुलिस थाना रानी।
गिरफतारशुदा मुलजिमः-
1. कुमार पुत्र शिवा उम्र 27 साल निवासी कच्ची बस्ती फालना पुलिस थाना फालना जिला पाली ।
2. दिलीप कुमार पुत्र दरियाव उम्र 35 साल निवासी कच्ची बस्ती फालना पुलिस थाना फालना जिला पाली ।
3.कन्हैया पुत्र मनोज उम्र 19 साल निवासी कच्ची बस्ती फालना पुलिस थाना फालना जिला पाली ।
4. चन्दन पुत्र पप्पु उम्र 20 साल निवासी शिवाजी नगर फालना पुलिस थाना फालना जिला पाली।
आमजन से अपील आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “गुप्त व प्रहार” के सफल कियान्वयन हेतु अवैध
मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवह, अवैध हथियार, हवाला, जुआ, सटटा, ऑनलाईन बैटिंग, बिना नम्बरी / संदिग्ध वाहन, सोशल मिडिया पर हथियार सहित डराने व धमकाने की पोस्ट, रील डालना अपराध व संदिग्ध व्यक्ति, मनचले / रोमियो इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाटसअप नम्बर 925 125 5006 नम्बर पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाटसअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।

