PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव रानी/पिन्टू अग्रवाल बाली
रानी- अटल जन सेवा शिविरो का आयोजन, जिला कलक्टर मंत्री ने रानी में की जनसुनवाई आमजन की समस्याओं को सनु निस्तारण के दिये निर्देश , जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा , उपखंड कार्यालय और अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया
पाली 14 नवम्बर/
राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज गुरूवार को जिले के रानी में अटल जन सेवा शिविर के तहत ब्लाक उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुयी । इस क्रम में आज जिला कलक्टर एलएन मंत्री रानी उपखंड में आयोजित जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं और प्रकरणों को सुना और समाधान के निर्देश दिये।
शिविर में राजस्व विभाग-01, विद्युत विभाग-01, पंचायती राज विभाग-02, नगरपालिका रानी-04 व समाज कल्याण विभाग का 01 कुल 09 परिवाद प्राप्त हुए इन परिवादों के त्वरित समाधान के लिए संबंधित उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही जल्द से जल्द परिवादियों की समस्याओं का नियमानुसार समाधान कर पालना रिपोर्ट पेश करने के लिये कहा।
इस अवसर पर जनसुनवाई में खारडा गाँव मे अपूर्ण आंगनवाडी केन्द्र को पूर्ण करने हेतु परिवाद को जिला सतर्कता समिति में दर्ज करने के निर्देश दिये गये। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों को 7 दिवस में गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के लिये ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया विशेष कर लेवल 2 पर गयी शिकायतों का परिवादियों से संवाद-समन्वय कर निपटानें के निर्देश दिये।
*जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये*
साथ ही जनसुवाई में विभागवार केन्द्र / राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजना एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा कर एवं विभागवार समस्याओं को भी सुना व जानकारी ली।
*विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया*
उपखण्ड कार्यालय रानी, उप पंजीयन कार्यालय , उपकोष कार्यालय का जिला कलक्टर ने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान, तहसीलदार व उपकोष अधिकारी से चर्चा कर कार्यों में सुधार के निर्देश प्रदान किए गयें। इस अवसर पर संबधित अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।
अन्य ब्लाक में भी अटल जन सेवा शिविरो का आयोजन हुआ और आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर समाधान के निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न अधिकारियों ने शिविरों का जायजा लिया।