PALI SIROHI ONLINE
हनवंत सिंह पातावा
खरोकडा (रानी) गांव में हुआ 100 यूनिट्स रक्तदान, माताओं बहनों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा…..
रानी तहसील के खरोकडा में राजपुरोहित नवयुवक मंडल खरोकडा और श्री खेतेश्वर रक्तदान सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 14 माताओं बहनों सहित 100 लोगो ने रक्तदान किया, आयोजन कर्ताओ ने रक्तदाताओं का हार और साफा पहनाकर बहुमान किया साथ ही प्रमाण पत्र दिया….
समाजसेवी मदनसिंहजी ढालोप, भाजपा नेता करणजी नेतरा, कांग्रेस नेता शिशुपालसिंहजी, महावीरसिंह सुकरलाई, जयसिंहजी रानी,सुमेरसिंहजी आकदडा, विनोदसिंह पराखिया आदि ने अपने संबोधन द्वारा रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया…..
शिविर का प्रभार जबरसिंह पराखिया और निखिलसिंह पराखिया ने संभाला….
राजपुरोहित युवा मंडल खरोकडा के पत्रकार अशोकसिंह, इंद्रसिंह, कुंदनसिंह, ललितसिंह, उम्मेदसिंह,शंकरसिंह, इंद्रसिंह g,
आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई….
शिविर संयोजक प्रकाशसिंह पराखिया ने बताया की छोटे छोटे गावों में रक्तदान शिविर लगाने से लोगो में रक्तदान के प्रति जागरूकता आती है, पहली बार कोई भी रक्तदाता अपने मित्रो के साथ उत्साह के साथ बिना डरे रक्तदान करता है फिर वही रक्तदाता नियमित रक्तदाता बनता है और समाज और राष्ट्र के लिए रक्तदान करता है…..