PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत/नगराज वैष्णव/प्रभु राम चौधरी
पाली पुलिस को मिली सफलता रानी पुलिस थाना क्षेत्र के बिजोवा मामाजी के मंदिर में हुई डकैती की घटना का पर्दाफाश, घटना के संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी पर घोषित था 15000.00 रूपये का ईनाम,
घटना में संलिप्त पांच अभियुक्त गिरफ्तार, एक को गिरफ्तारी,शेष
गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार की पाली, अधिक मंदिर चोरी की वारदातें जालोर व सिरोही जिले की करीब एक दर्जन सेअभियुक्तों ने नई वारदात हेतु एक और कर रखी थी रैकी> गूगल मेप से ढूंढते थे मंदिर और फिर करते थे रैकी और वारदात> और अधिक वारदातों के खुलासे की संभावना
घटनाकम
पाली-चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि दिनांक 11-12 जनवरी 2025 की मध्यरात्रि को पुलिस थाना रानी के बिजांवा ग्राम की सरहद में बने मामाजी के भव्य मंदिर में 65 वर्षीय पुजारी श्री नवाराम पुत्र पोमाराम देवासी निवासी बिजोवा के साथ लाठियों एवं तलवारों से हमला कर उसके गले में पहने सोने के फूल, हाथों में पहने चांदी के कड़े, बटुआ व मोबाईल फोन लूट लिए तथा उसे चोटिल व घायल कर मंदिर के पीछे डाल दिया और उसके बाद मंदिर के गल्ले, तिजोरी आदि से नकदी चुराकर फरार हो गये थे। इस सूचना पर थानाधिकारी रानी पन्नाराम उ.नि. तत्काल मौके पर पहुंच ग्रामीणों की सहायत से मजरूब को अस्पताल पहुंचाकर उसका उपचार प्रारम्भ करवाया गया तथा पर्चा बयान लिए गए। अपराधियों के भागने से संबंधित सभी रास्तों पर नाकाबंदी करवाई गई। तत्पश्चात् मजरूब नवाराम को उच्चतर अस्पताल भिजवाया गया। घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए मन पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चेनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व राजेश यादव, वृताधिकारी बाली के निर्देशन में घघटना स्थल पर उपलब्ध साक्ष्यों के संकलन बावत् थानाधिकारी रानी, एफएसएल यूनिट पाली, मोबाईल एफएसएल यूनिट बाली, एम.ओ.बी. शाखा एवं साईबर टीम इत्यादि मौके पर पहुंचे तथा आवश्यक साक्ष्य संकलन किए। घटना में अज्ञात लूटेरों की पहचान एवं दस्तयाबी बावत् पृथक-पृथक टीमों का गठन किया गया। मंजरूब नवाराम के पर्चा बयान के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 12/2025 अर्न्तगत धारा 331(4), 309(6), 3(5) भारतीय न्याय संहिता में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस द्वारा घटना के पश्चात् उठाए गए तात्कालिक कदम
टीमों द्वारा संगठित अपराध से संबंधित संदिग्धों, सम्पत्ति संबंधित अपराध में संलिप्त व्यक्तियों, हाल ही जमानत पर आजाद अपराधियों, पूर्व में सजायाव अपराधियों, चालानसुदा अपराधियों से पूछताछ एवं उनसे संबंधित आसूचना संकलन की गई। टीम द्वारा मौके पर उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार तथा सामयिक अवधि में संभावित मार्गों पर आवागमन करने वाले वाहनों/व्यक्तियों से संबंधित लगातार 10 दिन तक सीसीटीवी फुटेज देख कर इस अपराधिक गेंग के आने व जाने वाले मार्ग को चिन्हित किया गया। चूंकि रात्रि का समय होने के कारण वाहनों के नंबर प्राप्त करने में सक्षम नहीं हुए और अपराधियों के चेहरे ढके होने के कारण उनकी पहचान करने में गहन चुनौतियों का सामना करना पड़ा फिर भी आभासी चलचित्रों के माध्यम एवं अन्य तकनीकी सहायता से इनके आने जाने वाले रास्तों को चिन्हित करने में सफलता प्राप्त की गई जिससे अन्य तकनीकी सहयोग प्राप्त करने में सहजता रही। इस प्रकरण को सरसब्ज बनाने के लिए गैर तकनीक तरीकों के साथ-साथ पारम्परिक तरीकों का भी उपयोग किया गया। मुलजिमों के संभावित रहवासी क्षेत्रों में मुखबिर मामूर कर ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस को मिली सफलता
अनुसंधान के दौरान पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक तरीकों से प्राप्त आसूचना के आधार पर टीम द्वारा संदिग्ध आरोपियों के रहवासी ठिकानों पर दो दिन तक लगातार दबिशें दी गई। दबिश के दौरान आरोपी गणों के पहाड़ी क्षेत्रों में भागने पर भी पीछा कर घघेरा डालकर उन्हें दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त की गई। इस घटना में कुल 6 आरोपितों की संलिप्तता प्रकाश में आई है जिसमें से 5 अपराधियों को दस्तयाब किया जाकर इनसे विभिन्न पहलुओं पर गहन पूछताछ प्रारम्भ की गई। अन्य एक आरोपी भैराराम पुत्र सोनाराम निवासी भारला पुलिस थाना नाणा पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र होने से पुलिस की दबिश के दौरान भागने में सफल रहा। संदिग्धों से पूछताछ एवं अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के गुणावगुण के आधार एवं अभियुक्तों की जुर्म स्वीकारोक्ति पर पांचों अभियुक्तों को धारा 331(4), 310 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया है। इन्हें न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस अभिरक्षा प्राप्त की जाकर प्रकरण से संबंधित अनुसंधान व लूटी गई सामग्री, नकदी बरामद की जाएगी।
मुलजिमों का विवरण
1. भरत पुत्र कमलाराम उम्र 20 साल, निवासी उबरी पानी, भीमाणा पुलिस थाना नाणा जिला पाली
2. भरत पुत्र कानाराम उम्र 20 साल, निवासी उपरी पानी, पुलिस थाना नाणा, जिला पाली
3. बदाराम पुत्र दानाराम उम्र 21 साल, निवासी पीपला, पुलिस थाना बाली, जिला पाली
4. भारताराम पुत्र चूनाराम उम्र 27, निवासी डींगा पीपला, पुलिस थाना बाली, जिला पाली इन पांचों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है तथा
5. कूसाराम पुत्र तीसाराम उम्र 20 साल निवासी तरावला, पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर
6. भैराराम पुत्र सोनाराम निवासी 23 साल, निवासी भारला, पुलिस थाना नाणा जिला पाली की गिरफ्तारी शेष है जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी।
इस गैंग का मुख्य सरगना भेराराम निवासी भारला है जिसके निर्देशन में ही उक्त गैंग अपनी वारदात को अंजाम देती है। भेराराम पूर्व में आला दर्जे का नकबजन रह चुका है। पूर्व में रानी क्षेत्र में घटित खीमावत ट्रस्ट चोरी में भी भेराराम शामिल होकर मुख्य सरगना था। तरीका वारदात के अनुसार प्रारम्भ में ही पुलिस के शक की सुईयाँ भेराराम गैंग पर ही जा रही थी। भेराराम प्रत्येक बार गैंग के सदस्यों में परिवर्तन करता रहता है।
वारदात करने का तरीका
उक्त अभियुक्तगण मंदिरों को निशाना बनाते थे। मंदिरों को ढूंढने के लिए गूगल मेप का सहारा लेते थे और गूगल मैप की सहायता से उक्त मंदिर पर दिन में पहुंचकर मंदिर की रैकी कर, आने जाने के रास्ते, मंदिर में रखी कीमती सामग्री, नकदी तिजोरी व गल्ले के स्थान की सटीक जानकारी जुटाकर बाद में रात्रि में चोरी की वारदात करते थे। इसी कारण वारदात करने के कुछ मिनटों बाद घटना स्थल से भाग जाते थे। वारदात के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान होने पर उसे दूर करने के लिए अपने पास धारदार हथियार यथा तलवार, गण्डासा व लोहे के सरिये इत्यादि रखते थे। ताले तोड़ने के लिए इस संगठित गेंग के पास लोहे के सरिये रहते है। इस घटना में अपराधियों के मंदिर प्रवेश के दौरान कुत्तों के भोंकने पर पुजारी के जग जाने के कारण पुजारी पर धारदार हथियारों एवं लाठियों से हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया था।
अन्य वारदातों की स्वीकारोक्ति
इस गैंग ने पाली, सिरोही व जालोर जिले में अब तक लगभग एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इस संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है, और अधिक घटनाओं के खुलासा होने की संभावना है। संबंधित जिलों से सूचना प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है।
पुलिस टीम का विवरण
निर्देशन राजेश यादव, वृताधिकारी, वृत बाली
पुलिस थाना रानी
1. पन्ना राम उप निरीक्षक, थानाधिकारी रानी
2. ” जाकिर अली, उप निरीक्षक, प्रभारी चौकी नाडोल
3. ” गौतम आचार्य, हैड कानि. 531, साईबर सेल पाली
4. हंसाराम कानि, 51
5. अजीतपाल कानि, 1466
6. जयसिंह कानि. 156
7. ” विजेन्द्र कानि. 1655
8. सुभाष कानि. 782
9. सुन्दर लाल कानि. 1403
10. देवाराम कानि. 1078
11.” पवन मीणा कानि. 1729
12.” अशोक कानि. 1596
13.” शैलेन्द्र कानि. 1804 साईबर सेल, पाली
14.” अमरीश पुरी कानि. 1817 साईबर सैल, पाली
15. जोगेन्द्र सिंह कानि. 121 साईबर सैल, पाली
16.” संतराम कानि. 1337 पुलिस लाईन पाली
पुलिस थाना बाली
1 महेन्द्रसिंह हैड कानि. 845
2. रूपसिंह हैड कानि. 1237
3. ” शंकर लाल कानि. 1371
4. ” महावीर कानि. 72
पुलिस थाना नाणा
1.शिवलाल स.उ.नि.
2. हीरसिंह हैड कानि. 489
3. ” कमलेश कानि. 1805
टीम में शामिल सर्वश्री गौतम आचार्य हैड कानि., अजीतपाल कानि., हंसाराम कानि., जयसिंह कानि., विजेन्द्र कानि. व देवाराम कानि. की आसूचना संकलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

