PALI SIROHI ONLINE

रानी पाली अरबन को ऑपरेटिव बेक लि का40 वे वर्ष में प्रवेश ग्राहक सम्मेलन आयोजित
नगराज वैष्णव
रानी पाली अरबन को ऑपरेटिव बैक लि शाखा रानी का बालाजी पैलेस होटल मे ग्राहक सम्मेलन आयोजित किया गया । बैक का 39 वे वर्ष से 40 वे वर्ष मे प्रवेश करने पर ग्राहक सम्मेलन आयोजित किया गया ! इस अवसर पर जिनेन्द्र जैन अध्यक्ष , दामोदर शर्मा उपाध्यक्ष ,कमलेश कुमार अरोड़ा महाप्रबन्धक , शैतान सिंह राव शाखा प्रबन्धक रानी , फतेसिह (RCS ) प्रबन्ध संचालक तथा संचालकगण मीरा गुप्ता , कैलाशचन्द टवाणी ( अध्यक्ष प्रबन्धन समिति ) प्रवीण धारीवाल , राजेश कुमार बोहरा , कैलाश चन्द्र अखावत , रविन्द्र कुमार मिणा , हीरालाल पंवार ,मनीष जैन,तृप्ती मेहता , रितु मेहता, पायल जैन , उपस्थित थे, इस सम्मेलन मे रानी शाखा के कर्मचारी , समाज सेवी व्यापारी शाखा के सम्मानीय ग्राहक सहित120 सदस्य उपस्थित रहे , श्री जिनेन्द्र जैन ने बताया 14 जनवरी 1986 मकर संक्राति के दिन एक शाखा से आज 11 शाखा हो गई , सिरोहि जालोर नागौर बालोतरा राजसमन्द एवं इन जिलो के 10 K M पैरा फैरी क्षेत्र तक बढाने का प्रावधान इस संचालक मंडल द्वारा किया गया , बैक स्थापना से हि लाभ मे चल रही है , जैतारण शाखा को नवीन भवन मे अति आधुनिक सुविधाओ से लैस किया जा रहा है ,
गुगल प्लेन स्टोर/ एप स्टीट ( J 0 S ) पर मोबाइल सेवा , Q R,CODE, तथा फतेसिह ने बताया शाखाओ मे ग्राहक के सुझाव व समस्या समाधान के सुझाव प्राप्त कर बैक कार्य कर रहि है , बैक के महा प्रबन्धक कमलेश अरोडा ने बताया कि बैक के स्थाई सदस्य12788, बैक की शेयर पुंजी 605,77 लाख रु, रिजर्व 1769,69 लाख रू , बैक की अमानते29626,80 लाख ऋण/ अग्रिम20385,34 लाख रुपय है, ग्राहक सम्मेलन मे रानी पूर्व चैयर मैन रमेश R जैन , रानी नगर पालिका चैयर मैन भरत राठौड , पृथ्वीराज सिह राजपुरोहित , डालचन्द चौहान, रमेश अरोडा नगराज वैष्णव
महा प्रबन्ध क ने सभी ग्राहको को धन्यवाद तथा अल्पहार कराया