PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/नगराज वैष्णव
पाली-कस्बा रानी में एटीएम लूट के प्रयास की वारदात के विरूद्ध पाली पुलिस त्वरीत कार्यवाही कस्बा रानी मे रात्री मे पुलिस गश्त व्यवस्था की तत्परता से अज्ञात मुल्जिमानों द्वारा एटीएम तोडकर रूपये लूटने का प्रयास किया विफल। 12 घण्टे मे वारदात का अज्ञात मुल्जिमानों की पहचान कर 02 मुल्जिमानों को किया गिरफतार घटना में प्रयुक्त गैस कटर अन्य संसाधनों सहित 01 मोटरसाईकिल को किया जब्त।
आदर्श सिधू आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि जिले में हो रही वोरी, लूट व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व उक्त वारदातों का पर्दाफाश करने हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिसके तहत चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निर्देशन एवं दिनेश सुखवाल वृताधिकारी वृत बाली के सुपरविजन में पुलिस थाना रानी में दिनांक 27-28.11.2025 की मध्यरात्री में दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशो द्वारा कस्बा रानी में केनपुरा रोड स्थित यस बैंक के एटीएम रूम मे लगे सीसीटीवी कैमरे पर काला स्त्रै डालकर अपनी पहचान छुपाते हुए गैस कटर एंव अन्य संसाधनो से एटीएम मशीन को काटकर एटीएम में भरे करीब 8 लाख रूपये को लुटने का कार्य करते समय रात्री पुलिस गस्त के वाहन का सायरन सुनकर घबराकर गैस कटर एंव अन्य संसाधनो को एटीएम रूम में ही छोडकर फरार हो गए जिन्हे एटीएम रूम से बाहर निकलते हुए को आस पड़ौस के लोगो द्वारा देखने पर पुलिस को सुचना दी जिस पर पुलिस ने तत्परता बरतते हुए मौके पर पहुंच कर तकनीकी आधार पर अज्ञात गुलजिमानो की पहचान कर करीबन 150 किलोमीटर तक पीछा करते हुए मुल्जिमानों को दस्तियाब किया।
पुलिस की सर्तकता से एटीएम मे भरे लाखो रूपये की लूट के प्रयास को असफल किया गया। मुलजिमानों को प्रकरण संख्या 260 दिनांक 28.11.2025 बारा 331(4), 305 (ड), 62. 326 (छ) बीएनएस पुलिस थाना रानी में आज दिनांक 28.11.2025 को गिरफ्तार कर प्रकरण में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है जिनसे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना हैं।
कार्यवाही टीमः-
1. शिवनारायण उनि. थानाप्रभारी पुलिस थाना रानी जिला पाली।
2. पदमपालसिह नुिप० थानाधिकारी पुलिस थाना रोहट जिला पाली।
3 . चन्द्रवीरसिंह सउनि पुलिस थाना रानी जिला पाली। (
4. मांगीलाल सउनि पुलिस थाना रानी जिला पाली। विशेष भूमिका)
5. गौतम आचार्य मुआ. नं. 580 प्रभारी साईबर सैल पाली।
6. कमलसिंह मु.आ.न. 58 पुलिस थाना रोहट जिला पाली।
7. गणेशराम कानि 1618 पुलिस थाना रानी जिला पाली। (विशेष भूमिका)
8. पवन कुमार मीणा कानि 1729 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
9. गोगाराम कानि 135 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
10. रामभरोस कानि 1479 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
11. राजेश कुमार कानि 1297 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
12. अजीतपाल कानि. न. 1466 पुलिस थाना रानी जिला पाली ।
13. सुभाष कानि. 782 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
14. जेठाराम कानि. 660 पुलिस थाना रोहट जिला पाली ।
15 . विजेन्द्र कुमार कानि.न. 1655 पुलिस थाना रानी ।
16. जोगेन्द्रसिंह कानि नं. साईबर सैल पाली ।
17. जगदीश कानि नं. 1099 पुलिस थाना रानी ।
18. हंसाराम कानि न. 51 पुलिस थाना रानी ।
मुलजिम का नाम-
1 अशोक कुमार विश्नोई पुत्र सुखराम उम्र 20 साल निवासी सुथारा नाडा केलनसर पुलिस थाना भोजासर जिला फलौदी ।
02. पवन विश्नोई पुत्र मनोहर राम उम्र 19 साल निवासी खारा पुलिस थाना फलोदी जिला फलोदी ।
आमजन से अपील आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “गुप्त व प्रहार” के सफल कियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवह, अवैध हथियार, हवाला, जुआ, सटटा, ऑनलाईन बैटिंग, बिना नम्बरी / संदिग्ध वाहन, सोशल मिडिया पर हथियार सहित डराने व धमकाने की पोस्ट, रील डालना अपराध व संदिग्ध व्यक्ति, मनचले / रोमियो इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाटसअप नम्बर 925 125 5006 नम्बर पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाटसअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे रखी जाएगी

