PALI SIROHI ONLINE
रानी नगरपालिका ने हटाये अवेध अतिक्रमण शाम को व्यापारियों के साथ बैठक
नगराज वैष्णव
रानी नगर पालिका प्रशासन ने आज केनपुरा रोड , प्रताप बाजार मे आए दिन ट्राफ्कि जाम होता है, दुकान दारो के साईन बोर्ड रोड के ऊपर से हटाये गये !
शाम को व्यापारियों के साथ रानी अधिशाषी अधिकारी सुर्दशन जांगु तथा रानी थाना अधिकारी पनालाल प्रजापत के साथ बैठक हुई ! बैठक मे कई निर्णय लिये गये ! सफेद पट्टी की जाँच , कच्छरा रोड पर डालना, विभिन्न समस्याओ का समाधान खोजा गया ! पट्टी पर बडे बडे बोर्ड नाली के अन्दर रखे ! अनियन्त्रीत वाहन दुकान के बाहर खडे नही करे
वाहन चालक नही माने तो पुलीश को फोन करे ! सभी दुकान दारो से लिखित मे लिया जाएगा ! नगर पालिका उपाअध्यक्ष डालचन्द मेवाड , भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जयन्तिलाल , विपिन कच्छवाह , रेखा माली पार्षद, सीता बंजारा पार्षद, जोधाराम पार्षद , पदम सिह पार्षद, कपुराराम प्रजापत पार्षद , रामलाल प्रजापत , मदन भाया , भेरुसिह राजपुरोहित, शैतानसिह राजपुरोहित, इन्दरसिह राजपुरोहित , कई व्यापारी बंधु रहे उपस्थित रहे ! हरीसिंह चौहान , प्रतिपक्ष नेता ईलियाश चढ़वा रवि बंजारा