PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
रानी में श्री अग्रवाल समाज समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष का प्रथम बार रानी आगमन पर स्वागत किया गया
रानी-श्री अग्रवाल समाज समिति की क्षेत्रिय सभा आबुरोड के नव निर्वाचित सदस्य अध्यक्ष गंगाराम गोयल,उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल एवं प्रेमचंद अग्रवाल के प्रथम बार रानी आगमन पर रानी अग्रवाल समाज समति के अध्यक्ष जुगलकिशोर गोयल के सानिध्य में सभी का भव्य स्वागत किया अथितियों का तिलक लगा माला से स्वागत किया गया ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष ने समाज के विकास के लिए अपने विचारों से अवगत कराया एवं समस्याओं पर विचार विमर्श भी किया ! उन्होंने कहा कि नई टीम समाज में जागृति हेतू मिलकर बिना किसी भेदभाव के कार्य करेगी ! इस अवसर पर सचिव राजेन्द्र अग्रवाल,कोषाध्यक्ष केलाश गोयल,सह सचिव हितेष गुप्ता, खेल कमेटी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,मनीष सिंहल,शैलेष अग्रवाल सहित समाजबंधु उपस्थित रहे।