PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी के अधिवक्ता रज्जब अली ने पाली अधिवक्ता बार एसोसिएशन चुनाव में युवा प्रतिनिधि पद पर चुनाव जीता।रानी के युवा अधिवक्ता रज्जब अली ने बार एसोसिएशन चुनाव में 181 मत प्राप्त कर चुनाव जीता।इस अवसर पर रानी आने पर रानी वकील मंडल ,गणमान्य नागरिक एवं मुस्लिम समाज द्वारा माला पहना कर स्वागत किया।वकील मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश मेहरा,राजकुमार,ललित दवे, राहुल जी,विक्रम आगरी और अशोक जी तथा मुस्लिम समाज के सदर अब्दुल हमीद क़ुरैशी,हाजी यासीन छिपा,मोहम्मद ,बसीरुदीन चड़वाह,मोहम्मद जावेद,खिलाफत खान अब्बासी,अली खान,बसीर अहमद खरेदी और सलीम खान पठान आदि लोग उपस्थित थे।