PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी आयुर्वेद चिकित्सालय का पट्टा विधायक, चेयरमेन ने किया सुपुर्द
रानी मारवाड विधायक केसाराम चौधरीं तथा रानी नगर पालिका चैयरमैन भरत राठौड ने प्रताप बाजार स्थित आयवैदिक चिकित्सालय का पट्टा बना कर डा जितेन्द्र कुमार को किया सुपुर्द। इस दौरान विधायक केसाराम चौधरी, नगर पालिका चेयरमैन भरत राठौड रानी नगर पालिका उप चैयर मैन डालचन्द चौहान , रानी भाजपा शहर नगर अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव , पार्षद जौधाराम कुमावत रहे उपस्थित , इस दौरान विशेष सहयोग नगर पालिका अधिषाशी अधिकारी सुदर्शन जांगू तथा जेईएन के एम शर्मा , वरिष्ठ सहायक धनाराम चौधरी का भी रहा । जिसेको लेकर रानी शहर वासीयो ने विधायक केसाराम चौधरी तथा नःपाः अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी का जताया आभार । विधायक केसाराम चौधरीं ने कहा आयुर्वेद चिकित्सालय सरकार की संम्पत्ति है इसका पट्टा बनने से आयुर्वेद विभाग को अपनी संपत्ति का प्रमाण मिल गया है,