PALI SIROHI ONLINE
रानी भाजपा मंडल ने बिहार भाजपा की जीत पर आतिश बाजी कर जताई खुशी
नगराज वैष्णव
रानी प्रताप बाजार त्रिवेणी मेडीकल चौराये पर रानी भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश गेहलोत के नेतृत्व मे फटाके फोड तथा मिठाई बाट कर बिहार चुनाव मे एन डि ए की जीत पर खुशी जाहिर की ! इस अवसर पर रानी चैयर मैन भरत राठौड , उपा ध्यक्ष डालचंद चौहान , जयंतिलाल वैष्णव, रामलाल प्रजापत, उत्तमसिंह, महेश पार्षद , पूनाराम बंजारा रहे , उपस्थित
रानी भाजपा मंडल व पूर्व मंडल मारवाड़ सिरवी छात्रा वास पहूँचे, विधायक केसाराम चौधरी द्वारा एस आई आर मे पूर्ण रूप से भाग लेने का आहावान किया ! जल्द स्वस्थ हो कर आपके बीच मे उपस्थित हुंगा , टि वी पर वर्चुली लाईव टेली कास्ट किया ,
भारत माता के लगे नारे , घर घर जाकर फोरम भरवाने का भाजपा कार्यक्रताओं से आवान किया !

