PALI SIROHI ONLINE
रानी नगर पालिका ने चाई निज माँजे के विरुद्ध की गई कार्यवाहि
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार मे हुई कार्य वाहि ! साईनीज मांझा हुआ बरामद , परमजीत तिलोक सिह की दुकान तथा घर से . 50 से 60 गटिटया, तथा 8 कट्टे साईनीज मांझा बरामद किया आज रानी थाने को सुर्पद किया
, इस कार्य वाहि मे नायब तहसीलदार श्री मोहनलाल , पुलिश प्रशासन , अधिशाषी अधिकारी श्री सुर्दशन जांगु , कार्यवाहक धिरेन्द्र सिह च श्रै क, जितेंन्द्र कुमार , कार्यवाह सफाई जमादार नारायण लाल तथा सुरेशकुमार , जिला मजिस्ट्रेट पाली के आदेशा अनुसार पशु पक्षियों के नुकसान से बंचाने के लिए प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक व शाम 5 बजे 7 बजे तक पंतग बाजी बंद रहेगी ! भारतीय सुरक्षा कानून 2023 के अनुसार धारा223 के तहत दोषी की कार्यवाही कर दण्ड कराया जाएगा !
रानी अधिषाशी अधिकारी सुदर्शन जांगु ने नागरीको से अनुरोध किया वे मकर सक्राति का पर्व सुरक्षित तथा जिम्मेदार तरीके से मनाईये !