PALI SIROHI ONLINE
जालोर-रामसीन थाना क्षेत्र के मांडोली गांव में आज से 14 दिन पहले व्यापारी की हत्या की गई थी। जिसको लेकर पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नही कर सकी। जिससे नाराज जालोर-सिरोही के सर्व समाज ने रामसीन में बाजार बंद रख रामसीन थाने के आगे विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की और हत्या का खुलासा करने की मांग की। जिस पर जालोर एएसपी रामेश्वरलाल ने जल्द खुलासा करने का आश्वास दिया।
बता दें कि आज से करीब 14 दिन पहले रामसीन थाना क्षेत्र के मांडोली गांव के सिकवाड़ा मार्ग पर सुनसान जगह किराणा व्यापारी मांड़ोली निवासी गणपतसिंह (42) पुत्र रणसिंह राजपूत की हत्या की गई थी। जिसके बाद रामसीन थाने में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मामला दर्ज कराया था। लेकिन घटना के 14 दिन बाद भी पुलिस अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नही कर सकी। जिससे नाराज सर्व समाज के लोगों ने मंगलवार को रामसीन का बाजार बंद रख कर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार जालोर-सिरोही के व्यापारी व सर्व समाज के लोग रामसीन स्थित आपेश्वर महादेव मंदिर पर एकत्रित हुए जिसके बाद पैदल जुलुस के रूप में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रामसीन थाने के आगे पहुंचे, जहां सभी ने धरना प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, निष्पक्ष और त्वरित जांच करवाने व आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने, जांच में उच्च तकनीकी उपकरणों एवं फोरेंसिक विशेषज्ञता का उपयोग लेने, जिला मुख्यालय से विशेष टीम भेज कर जांच करवाने के साथ इस मामले में रेंज स्तर के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग करने व सात दिनों के भीतर खुलासा करने की मांग की। जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा 10 दिन में खुलासा करने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया गया। इस दौरान व्यापारी मंडल सहित सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।
एएसपी रामेश्वरलाल ने बताया कि मांडोली में सर्व समाज के द्वारा गणपत सिंह के हत्या का खुलासा करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।