
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल सर्किल की रामसीन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 2 लाख रुपए की स्मैक बरामद की है।
थाना अधिकारी तेजू सिंह ने बताया-भीनमाल के पास गांव लेदरमेर में नाकाबंदी के दौरान एक युवक को पकड़ा गया। आरोपी की पहचान इंद्रसिंह (32) के रूप में हुई है, जो बासड़ा धनजी का रहने वाला है। उसके कब्जे से 10.60 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई।
बरामद की किए मादक पदार्थ की बाजार कीमत 2 लाख 12 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी के पास मादक पदार्थ रखने का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं था। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी जालोर ज्ञानचंद्र यादव ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी इससे बचाएं। उन्होंने लोगों से मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया है। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इसके लिए जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष का व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7727050726 है।


