PALI SIROHI ONLINE
जेता राम देवासी
रामसीन में श्री जेतेश्वर संकल्प ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन मरुधर बाल निकेतन उ. मा. वि. रामसीन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिभा खोज परीक्षा में देवासी समाज के कुल 210 विद्यार्थियों ने भाग लिया । परीक्षा के संयोजक भरत देवासी , सहसंयोजक रणजीत देवासी तथा केंद्राधीक्षक हनुमाना राम रहे।
परीक्षा संपन्न होने के उपरांत कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया
जिसमें देवासी समाज के वक्ताओं ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रागाराम देवासी (नवचयनित RAS अधिकारी) ने विद्यार्थियों को अपने विद्यालयी जीवन के अनुभव साझा किए और मार्गदर्शित किया । इनके अलावा अन्य वक्ता डॉ सांवलाराम देवासी, मनोज देवासी , भरत देवासी, दीपक देवासी ने भी विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की ।
पिछले वर्ष परीक्षा में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करने वाले भामाशाहों का बहुमान भी किया गया।
इस कार्यक्रम में हीराजी महाराज सेवा संस्थान के अध्यक्ष पाबूराम देवासी, समाजसेवी लक्ष्मण देवासी, जेताराम , हरचंद , सांवलाराम, अंकुश कुमार और अन्य समाजबंधुओं की मौजूदगी रही।

