PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के रामसीन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 ग्राम अवैध स्मैक व 2 किलो 360 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को जब्त करने के साथ ही आरोपी ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामसीन थानाधिकारी कमलकिशोर ने बताया- एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व तस्करों के विरूद्ध अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। रविवार को गांजा व स्मैक तस्करी की सूचना पर रामसीन से ललित कुमार (22) पुत्र प्रकाश कुमार प्रजापत को दस्तयाब किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाशी में उसके कब्जे से 14 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व 2 किलो 360 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। इसके बाद युवक को गिरफ्तार किया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस टीम में एएसआई अमरसिंह कॉन्स्टेबल प्रेमचन्द, सुरेन्द्र, भैरूसिंह व किशनलाल रहे।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे