PALI SIROHI ONLINE
रामसीन | कस्बे के सुली का वास के गोमड़िया सेरी से एक महीने पहले 2 घरों से चोरों ने 41 तोला सोना, 6 किलो चांदी व नकदी चोरी का पुलिस आज दिन तक खुलासा नहीं कर पाई है। बता दें कि 28 नवम्बर को गोमड़िया वास के लक्ष्मण सिंह पुत्र गुमान सिंह के घर से तिजोरी व बक्सों को तोड़कर 36 तोला सोना, 5 किलो चांदी के आभूषण व 4.9 लाख कैश व देवीसिंह पुत्र वचन सिंह के घर के – मुख्य दरवाजा तोड़ कर 5 तोला सोने व डेढ़ किलो चांदी के आभूषण व 40 हजार नकद चुरा -कर ले गए थे।
पुलिस ने गांव के सीसीटीवी कैमरे खंगाले व बदमाशों व संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, लेकिन चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। एएसआई लादाराम ने बताया कि पुलिस ने टीम बनाकर जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा करेंगे।

