
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-रामसीन पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत एनडीपीएस एक्ट में अवैध डोडा पोस्त के कारोबार में शामिल एक सोना व्यापारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस निरीक्षक तेजू सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान चितलवाना के धनेरिया निवासी माणकचंद सोनी (37) के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि सोने के बढ़ते दाम और ग्राहकों की कमी के कारण उसने मादक पदार्थों का अवैध कारोबार शुरू किया था।
यह कार्रवाई जोधपुर रेंज के आईजी विकासकुमार के निर्देश और जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव के मार्गदर्शन में की गई। इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में धोलाराम उर्फ धीरेंद्र को गिरफ्तार किया था। धोलाराम पर हथियार एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी और धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। वह उदयपुर के खेरादा थाने में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित है। पुलिस आरोपी माणकचंद से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगेगी।


