PALI SIROHI ONLINE
रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया आदिवासी साथियो से अपील करते हुए नशे से दूर रहकर भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील करते हुए प्रेस नोट में लिखा कि मेरे समाज के समस्त नौजवान साथियों, बडे-बुझुर्गों, भाईयों और बहनों को रक्षा बन्धन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाए- जय जौहार :-
साथियों हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज रक्षाबन्धन के पावन पर्व के अवसर पर हमारे समाज के लोग नजदीकी बाजार जैसे नाना, पिंडवाडा, बेडा, सरूपगंज, बीजापुर, सेवाडी इत्यादि बाजारों में जायेंगे और रक्षाबन्धन की खुशियां मनायेंगे और खरीददारी करेंगे। अपने समाज के सभी नौजवान साथियों से अपील है कि शराब का सेवन करके बाजार नही जाए और शान्तिपूर्वक बिना नशा शोर शराबा किए बाजारों में घूमे और खरीददारी करे। तथा प्रत्येक बहन बेटियों की इज्जत रखे। किसी भी समाज के लोगों के साथ दुर्व्यवहार ना करे जिससे शिक्षित और जागरूक समाज की और अग्रसर हमारे समाज की बदनामी न हो।
सलग्न जारी प्रेस नोट प्रति